अम्बरीश सिंह "भोला" ने स्मार्ट गैरेज की फ्रेंचाइजी का फीता काटकर किया उद्घाटन ||

iveupweb, varanasi अगर आप अपने दो पहिया वाहन की स्मार्ट सर्विस चाहते हैं तो अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आजमगढ़ रोड पर बेलवा बाबा मन्दिर स्थित लमही सब्जी मण्डी के समीप आपकी बाइक और स्कूटी की सर्विस

liveupweb, varanasi अगर आप अपने दो पहिया वाहन की स्मार्ट सर्विस चाहते हैं तो अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आजमगढ़ रोड पर बेलवा बाबा मन्दिर स्थित लमही सब्जी मण्डी के समीप आपकी बाइक और स्कूटी की सर्विस के लिए स्मार्ट गैरेज खुल गया है हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह "भोला" ने फीता काटकर किया उद्घाटन | स्मार्ट गैरेज की सबसे खास बात यह है कि यहां मात्र 99 रुपये से बाइक/ स्कूटी की सर्विस शुरू होती है। पूरे भारत में 5 दर्जन से अधिक स्मार्ट गैरेज सेंटर खोलने वाली कंपनी है, स्मार्ट गैरेज का यह वाराणसी में पहला सर्विस सेंटर है। 

जिसमें आधुनिक तकनीक से सभी ब्रांडों की बाइक व स्कूटी की सर्विस की जाती है। स्मार्ट गैरेज के बाइक जंक्शन सेंटर के ओनर ने बताया कि यह दुपहिया वाहन सर्विस सेंटर इसलिए भी लोगों के लिए किफायती है क्योंकि यहां पिक एंड ड्रॉप सर्विस उपलब्ध है। आज के दिन में लोगों के पास अगर किसी चीज की कमी है तो वह समय है, लिहाजा यहां अपने बाइक व स्कूटी की सर्विस देकर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कस्टमर सब कुछ देख सकता है | 

स्मार्ट गैरेज के वरिष्ठ अधिकारी रतन सिंह  ने कहा कि एक बार लोगों को स्मार्ट गैरेज को मौका देना चाहिए उसके बाद खुद लोग अपना समय और बाइक की बेहतर सर्विस के लिए यहां आएंगे।  स्मार्ट गैरेज बाकी सर्विस सेंटर से इसलिए अलग है क्योंकि यहां कम रेट्स में बेहतर सर्विस दी जाती है। इसके साथ ही स्मार्ट गैरेज अपने पार्ट्स में वारंटी देने वाली देश की एकमात्र कंपनी है। यदि सर्विस के दौरान आप स्मार्ट गैरेज कंपनी का पार्ट्स लग जाते हैं तो किसी भी तकनीकी दिक्कत के लिए उसकी वारंटी आपके काम आएगी। जबकि और कोई कंपनी यह वारंटी नहीं देती | 

दो पहिया वाहन की सर्विस क्षेत्र में अपना नाम कमा चुके स्मार्ट गैरेज के कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अब दुपहिया वाहनों के बाद स्मार्ट गैरेज 4 पहिया वाहन और जेसीबी तक सर्विस क्षेत्र में कदम बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र के बाइक स्वामियों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है कि वह स्मार्ट गैरेज में आधुनिक तकनीक से अपनी बाइक की बेहतर सर्विस कर लाभ उठा सकते हैं ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow